बॉलीवुड अभिनेता “नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी” आखरी देखे गए हिट फिल्म “बाबूमोशाय बन्दूकबाज़” में दमदार किरदार निभाते हुए. हाल ही में उनकी अगली फिल्म “मानसून शूटआउट” का पहला मोशन पोस्टर किया गया रिलीज़. फिल्म में नवाज़ुद्दीन के अलावा देखे जाएंगे विजय वर्मा और तन्निष्ठा चटर्जी भी. अमित कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म की जायेगी सिनेमा घरों में रिलीज़ 15 दिसंबर2018 को. इस एक्शन क्राइम थ्रिलर की पहली झलक है काफी रोमांचक जिसमे नवाज़ुद्दीन काफी दिलचस्प लग रहे हैं.