28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करवाया अपना DNA टेस्ट, रिपोर्ट में पता चला कि…

बॉलिवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। नवाज बिना कुछ बोले इस विडियो के जरिए धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं। नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने डीएनए टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100 फीसदी आर्टिस्ट है।

इस वीडियो में नवाज ने अलग-अलग तख्ती दिख रहे है और इसके साथ ही उनके अलग-अलग अवतार के जरिए अपने विचार लोगों ने सामने रखे हैं। सबसे पहली तख्ती में वह अपना नाम बता रहे हैं। उनकी दूसरी तख्ती में लिखा है कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट में उनके बारे में कई जानकारी मालूम हुई हैं।

इसके अलावा नवाज की कुछ तख्तियों में लिख बताया कि वह 16.66 फीसदी हिन्दू, 16.66 फीसदी सिख, 16.66 फीसदी क्रिस्चन, 16.66 फीसदी बुद्धिष्ट और 16.66 फीसदी दुनिया के बाकी बचे धर्म के हैं। उन्होंने बताया कि जब अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100 फीसदी एक कलाकार हैं।
नवाजुद्दीन की इस वर्ष 4 फिल्में आने वाली है। शुरुआत में आई ‘रईस’ में वह शाहरुख खान पर भारी पड़े थे और अब बाकी फिल्मों में भी वह अपनी अदाकारी के जलवे दिखाने को तैयार है। नवाज इस साल ‘मुन्ना माइकल’, ‘मंटो’, ‘मॉम’ और ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ में दिखाई देंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें