28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ीं! पनामा केस में पाक SC ने बनाई JIT, 60 दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट

pakistan Supreme court orders for joint investigation team against pm nawaz shariff

नई दिल्ली, एजेंसी। पनामा पेपर लीक मामले में घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाक सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ ज्वाइंट इन्वेस्टीगेशन टीम (जेआईटी) के गठन का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि जेआईटी हर 15 दिन में कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। ऐसी भी चर्चा है कि इस फैसले से शरीफ को पद भी छोड़ना पड़ सकता है और अपनी पार्टी से अंतरिम प्रधानमंत्री का रास्ता चुनना होगा।

पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के मुताबिक ये स्पेशल बेंच धारा 184/3 के तहत मामले की जांच करेगी। जांच में ये पता लगाया जाएगा कि आखिर पैसा कैसे कतर पहुंच पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बड़े मामले की सुनवाई पांच जजों की पीठ कर रही है। जिसमें नवाज के तीनों बच्चे मरियम, हसन और हुसैन नवाज को लेकर जजों का मत 3-2 में रहा। अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर नवाज के परिजन कथित तौर पर इसे एक राजनीतिक मोड़ दे रहे हैं
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का नवाज की बेटी मरियम ने स्वागत किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम नवाज के साथ फोटो शेयर की है।इस्लामाबाद में बुधवार को शरीफ की अध्यक्षता में हुई पीएमएल-एन की बैठक में चर्चा की गई कि पार्टी को मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए या अंतरिम प्रधानमंत्री चुनना चाहिए जिसमें उम्मीदवार के चयन पर अंतिम फैसला करना होगा। इस पद के लिए शरीफ के दो पसंदीदा उम्मीदवार हो सकते हैं

इनमें शरीफ के दोनों रिश्तेदार ही हैं। शरीफ के ससुराल पक्ष से रिश्तेदार वित्त मंत्री इशाक डार और शरीफ के छोटे भाई तथा पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ इस पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। पीएमएल-एन के अधिकारियों ने बताया कि वैसे अन्य उम्मीदवारों पर भी विचार किया जा रहा है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें