28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

नवाज शरीफ के पीएम मोदी के बयान पर करारा किया पलटवार..

modi-lalkilaनई दिल्ली। स्‍वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा और जा किया अगर वह गलत है तो वह बार-बार ऐसा करते रहेंगे। दरअसल भारत ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पीएम मोदी को लेकर दिये बयान पर करारा पलटवार किया है।

भारत ने कहा कि अगर मानवाधिकारों का सरेआम किये जा रहे उल्लंघनों के खिलाफ आवाज उठाना और लोगों के अधिकारों के हित में बोलना गलत है तो भारत बार-बार ऐसा करता रहेगा। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कही।

विकास स्वरूप ने आगे कहा कि सबसे बड़ा उल्लंघन तो पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देकर करता है। बेहतर हो पाकिस्तान इस बाबत कदम उठाए। नवाज ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को आज दूसरी बार लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

 शरीफ ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी का पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान पर दिया बयान बिल्कुल गलत और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के खिलाफ है। इस चिट्ठी के जरिए शरीफ ने बान की मून को लिखी चिट्ठी में एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर मसले में दखल देने की अपील की।

शरीफ ने लिखा कहा ‘आजाद जम्मू और कश्मीर’ की तुलना भारत के हिस्से वाले कश्मीर के ताजा हालात से नहीं की जा सकती है। विदेश मंत्रालय ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो जितनी चाहें उतनी चिट्ठियां लिख लें इससे सच्चाई नहीं बदल जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें