नव नियुक्त सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव का कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक किया स्वागत और दी बधाइयां……
एजाज़ अली
बहराइच :(NOI) बहराइच जनपद के नव नियुक्त सपा अध्यक्ष रामहर्ष यादव के सम्मान में उनका स्वागत करने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव और संचालन जिला महा सचिव जफर उल्ला खाँ बंटी ने की इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व कैबिनेट मंत्री एंव विधायक मटेरा यासर शाह का खास तौर से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिन परिस्थितियों में उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरा करने और अपने इन नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये आप सभी से सहयोग की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर इन चुनौतियों का सम्मान पूर्वक सामना करते हुये 2022 में उन्हें शासन की बागडोर सौंपने के लिये दिनरात मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये काम मे जुट जाना है।इस दौरान सपा नेता व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के निधन पर उन्हें दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गयी वही कार्यकर्ताओं द्वारा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल माला पहना कर उन्हें बधाई देते हुये उनका स्वागत किया।इस मीटिंग में विशेष रूप से पूर्व मंत्री बंशीधर बौद्ध,पूर्व विधायक रामतेज यादव,पूर्व विधायक,मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि,जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना,पूर्व विधायक के के ओझा,अब्दुल मन्नान,किरण भारती, नर्वदेश्वर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।