28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

नव वर्ष आते ही शुरू हुई पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, पवन कुमार राज/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर नव वर्ष आते ही ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गए हैं मैदान में आने वाले प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत वासियों को नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला जारी कर दिया है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो पंचायत चुनाव का एक प्रकार से आगाज हो चुका है ग्राम पंचायतों में प्रत्येक 5 वर्ष में चुनाव होता है तथा यह सबसे अधिक लोकप्रिय चुनाव माना जाता है प्रधानी की दौड़ में प्रत्याशी ग्राम पंचायत में विजय होने के लिए खूब दमखम लगाते हैं सन 2020 में पंचायत चुनाव का आगाज एक प्रकार से हो चुका है पंचायत चुनाव लड़ने का मन बना चुके प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में पोस्टर बैनरों के माध्यम से जनता के बीच अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए उन्हें नव वर्ष की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैंवर्तमान समय में सीतापुर जनपद मे कुल 7 तहसीलें 19 ब्लॉक तथा 1600 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें इस वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं कुछ दिन पूर्व खबर आ रही थी कि पंचायत चुनाव वर्ष 2019 में नवंबर से फरवरी माह तक संपन्न करवा लिए जाएंगे लेकिन यह एक झूठी खबर थी जिसके बाद से प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली क्योंकि चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन के ऊपर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की एक विशेष जिम्मेदारी होती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें