28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

नशीली दवा देकर मॉडल से किया रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

बंगलुरु पुलिस ने 17 वर्षीय मॉडल के रेप के आरोप में इवेंट मैनेजर प्रागदीश कपूर को गिरफ्तार किया है. प्रागदीश कपूर पर लड़की को नशीला पदार्थ देने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. पुलिस को प्रागदीश कपूर के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ अन्य मॉडल के वीडियो और फोटो मिले हैं. इनके जरिए ही वो ब्लैकमेल की धमकियां दिया करता था.

जानकारी के मुताबिक, प्रागदीश कपूर लड़कियों को फुसला कर नशीली दवा देता था और फिर रेप करता था. यहीं नहीं वो अपने कुकर्म की वीडियो भी बना लेता था, जिससे कि भविष्य में भी पीड़ितों को ब्लैकमेल करता रहे. आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता यदि 17 वर्षीय छात्रा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने का साहस नहीं दिखाती.

पुलिस ने किया तत्काल कार्रवाई
इस शिकायत के मिलने के बाद राममूर्ति नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की, जिससे प्रागदीश कपूर को शहर से भागने का मौका नहीं मिला. एसीपी (ईस्ट) हेमंत निंबालकर ने इंडिया टुडे को बताया- ‘आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे जांच चल रही है. चूंकि लड़की नाबालिग है, इसलिए पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई है.’

पढ़ाई के साथ करती थी मॉडलिंग
पुलिस के मुताबिक, शिकायत करने वाली लड़की 11वीं की छात्रा है, जो मॉडलिंग भी किया करती थी. प्रागदीश कपूर ने इस लड़की से हाल में संपर्क किया और फैशन शूट में काम दिलाने का वादा किया. आरोप के मुताबिक लड़की जब कपूर के घर पहुंची तो उसे नशीली दवा देकर कपूर ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया.

लैपटॉप से मिले वीडियो और फोटो
सूत्रों ने बताया कि कपूर के मोबाइल और लैपटॉप से जो वीडियो और फोटो मिले हैं, उनसे संकेत मिलता है कि वो मॉडल्स को अक्सर इसी तरह अपने जाल में फंसाता रहता था. एसीपी निंबालकर ने बताया कि पुलिस गहराई तक जाकर इस मामले की जांच करेगी. ये पता लगाया जाएगा कि कपूर ने और किस किस को इसी तरह ब्लैकमेल करने की कोशिश की है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें