बहराइच । लखनऊ से जियारत के लिए दरगाह मेले में घूमने आई मां-बेटी को उनका एक परिचित अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गया और रात में खाने में नशीली दवा पिलाकर तीन लोगों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया।
इसके बाद उनको बस अड्डे पर छोड़ भाग गए। पीड़िता की मां ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला तीन साल से बहराइच के दरगाह मेले में जियारत के लिए आ रही थी।
महिला का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी ने दो साल पहले स्नातक की परीक्षा पास की थी। इसके बाद बहराइच के फखरपुर निवासी एक व्यक्ति से दरगाह में जान पहचान होने पर उसने सचिवालय में नौकरी दिलाने की बात कहकर पांच लाख रुपये मांगे थे।
मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश
तीन लाख रुपये देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। सोमवार को वह छोटी बेटी के साथ दरगाह आई थी। यहां पहुंचने पर उस व्यक्ति ने होली के बाद पैसे देने की बात कही। इसके बाद वह कार में बैठाकर दरगाह घुमाने ले गया। रात में खाने में उसने कोई नशीली चीज मिला दी थी, जिसे खाकर सभी सो गए।
सुबह होने पर वह व्यक्ति दोनों को लेकर रोडवेज पहुंचा और छोड़कर चला गया। तब उसकी बेटी ने बताया कि रात में उस व्यक्ति ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उससे दुराचार किया। एसपी सालिकराम वर्मा ने सीओ सिटी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।