28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

नशे में बेटे की चाकू मारकर हत्या, फिर खुद को चाकू मार पिता ने जान दी

The drunken father kills his son, then himself killed in sikar

नई दिल्ली, एजेंसी। सीकर में रामगढ़ शेखावाटी तहसील स्थित हरदयालपुरा गांव में शुक्रवार को शराब की लत ने बाप-बेटे की जान ले ली। शराब पीने को लेकर एक बाप-बेटे में विवाद हो गया। नशे में धुत गुस्साए पिता ने बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी चाकू घोंपकर आत्महत्या कर ली।

फतेहपुर उपाधीक्षक रामचंद्र मूंड के अनुसार हरदयालपुरा निवासी मृतक शुभकरण पूनियां सेना से हवलदार से रिटायर्ड हुआ था। वह शराब पीने का आदी था। शुक्रवार को वह सुबह से ही शराब पीने में व्यस्त हो गया। तब शुभकरण के 20 वर्षीय बेटे राजेश ने पिता को टोकते हुए शराब पीने से रोका। जिससे राजेश व शुभकरण में मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। जिससे तैश में आकर नशे में धुत शुभकरण ने अपने बेटे राजेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शुभकरण मौके से भागकर खेत पर चला गया। जहां खुद को चाकू मारकर खुदकुशी कर ली।

वहीं, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पिता पुत्र को गंभीर हालत में रामगढ़ शेखावाटी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि शुभकरण शराब की आदी था। इसको लेकर घर में आये दिन झगड़ा होता रहता था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें