लखनऊ,न्यूज़ ओने इंडिया: लखनऊ बहराईच मार्ग पर कैसरगंज के पवही ग्राम से पूरब की ओर बाबा की बगिया के निकट नहर में आज सुबह एक अधेड़ उम्र की महिला की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया । स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार वर्मा द्वारा निकटतम थाने कैसरगंज मे सूचना दिये जाने पर आनन फानन मे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतका की लाश को कब्जे में ले लिया । थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने उक्त सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये बताया कि महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो पायी है , मृतका सामान्य कद काठी की है, शरीर पर सलवार सूट व स्वेटर पहने मृत हालात मे मिली है । प्रथम दृष्टया महिला के सिर पर न तो सिन्दूर है और न ही बिछुआ व पायल। मृतका की लाश का पंचनामा करके जिला चिकित्सालय अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है । पुलिस पहचान के प्रयास करना शुरू कर हत्या का खुलासा करने मे जुट गयी है ।