28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

नहाने के पानी में मिलाएं बेकिंग सोडा फिर देखें कमाल!

नई दिल्ली, एजेंसी । सुंदर और कोमल त्वचा पाना चाहते हैं तो सिर्फ क्रीम ही नहीं आपको अपने नहाने के पानी में भी कुछ चीजें मिलानी चाहिए। इससे ना आप सिर्फ सुंदर दिखेंगे बल्कि दिन-भर तरो-ताजा भी महसूस करेंगे। आइए जानते हैं कि आप इसके लिए किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आजमाएं दूध और शहद का ये नुस्खा

नहाने के पानी में बेकिंग सोडा डालें और 10-15 मिनट तक नहाएं। इससे मुंहासों से छुटकारा मिलता है। अपने नहाने के पानी में दो नींबू का रस डालें और इसके छिलकों को हाथों और पैरों पर मलें। इससे आपके हाथ-पैर गोरे हो जाएंगे। साथ ही त्वचा पर भी इसका असर दिखेगा। नहाने से पहले पानी में एप्पल सिडर विनेगर (सेब का सिरका) मिलाएं और पांच से दस मिनट तक नहाएं।

इससे शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाएंगे और त्वचा की नमी बनी रहेगी। नहाने के पानी में गुलाब की पंखुड़ियां या गुलाब जल डालें और करीब आधे घंटे बाद इस पानी से नहाएं। इससे आपकी त्वचा पर गुलाबों सा निखार आ जाएगा। दूध और शहद में प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को सुंदर बनाते हैं। इन्हें पानी में डालकर नहाएं। शहद से रूखी त्वचा से निजात मिलती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें