लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश यादव वर्तमान में एमएलसी हैं और बताया जा रहा है कि आगे भी वह एमएलसी ही बने रहेंगे। जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। जिससे यह साफ हो गया कि अखिलेश यादव खुद इस बार के चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इस चुनाव के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में सघन चुनाव प्रचार करेंगे और उनका पूरा ध्यान चुनाव अभियान पर ही केंद्रित होगा।
बता दे कि अखिलेश यादव ने यूपी के सुल्तान से समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। बीते दिनों दो-तीन जगहों पर पार्टी की रैलियों में अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश तो एक रैली में यह भी कहा कि ‘अच्छे दिन’ का झूठा वादा करने और नोटबंदी के रास्ते देश को पीछे धकेलने वाली भाजपा को राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में लम्बी-लम्बी लाइनें लगाकर ‘उल्टा आसन’ कराएगी। अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो सपा की साइकिल को हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) भी मिल गया है। अगर हाथ में हैंडल ठीक होगा तो सोचो साइकिल कितनी अच्छी चलेगी। इस बार उत्तर प्रदेश में इतिहास बनेगा और सपा कांग्रेस मिलकर दोबारा बहुमत की सरकार बनाएंगी।