28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

नाँव पलटने से एक महिला की मौत अन्य की तलाश है जारी,,,,,,,,,

नाँव पलटने से एक महिला की मौत अन्य की तलाश है जारी,,,,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-पड़ोसी मुल्क नेपाल की पहाड़ियों और उससे सटे तराई के जिला बहराइच में हो रही मौसमी बरसात तथा नेपाल से छोड़े जा रहे पानी ने बहराइच में कोहराम सा मचा दिया है जिसकी वजह से जिले में बहने वाली नदियों का जहां जल स्तर बढ़ता जा रहा है वहीं क्षेत्र के नालों और ताल तलैयों में भी पानी बढ़ जाने से इलाकों बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और इसी वजह से खुद को सुरक्षित स्थानों पर जाने और पानी भरने से आवागमन में लोग नाँव का सहारा ले रहे हैं,इसी क्रम में जिले की मिहींपुरवा तहसील में नाँव के जरिये नदी पार करते समय एक नाँव पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमें सवार लोगों में से एक महिला के डूब जाने से मौत होने की भी खबर आ रही है।ताजा मामला तहसील क्षेत्र के थाना मोतीपुर अंतर्गत लौकाही गांव के एक पास नाव पलट जाने की सूचना मिली,सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये और वहां पहुंच कर राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार नाव पर 20 लोग सवार थे जिसमें से 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और एक महिला का शव मिला है शेष की तलाश जारी है।घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गये हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें