28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

नाइटराइडर्स ने 8 विकेट से जीता मैच

ome ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2017 Match 11 Live Kolkata Knight Riders Vs Kings XI Punjab

KKR vs KXIP: नाइटराइडर्स ने 8 विकेट से जीता मैच

amarujala.com- Presented by: पवन नाहर

Updated Fri, 14 Apr 2017 06:35 AM IST

+बाद में पढ़ें

IPL 2017 Match 11 Live Kolkata Knight Riders Vs Kings XI Punjab

सुनील नरेनPC: IPL

आईपीएल-10 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से मात दी। 171 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी केकेआर ने 21 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार 72 रन की पारी खेली। सबको हैरत में डालते हुए ओपनिंग करने आए सुनील नरेन ने 18 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 26 और मनीष पांडे ने 25 रनों का योगदान दिया।

गेंद और बल्ले से शानदार खेब दिखाने वाले सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पंजाब के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। वरुण ऐरॉन ने 2 ओवर में 23 दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा पंजाब के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और विकेट प्राप्त करने नाकाम रही। केकेआर की टीम बॉलिंग और बैटिंग, दोनों ने ही किंग्स पर इक्कीस साबित हुई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और उसका कोई भी बल्लेबाजी 30 रन भी नहीं बना सका। मनन वोहरा और डेविड मिलर ने सर्वाधिक 28-28 रन बनाए। इसके अलावा हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल और रिद्धिमान साहा ने 25-25 का योगदान दिया।


कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उमेश यादव ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यादव ने एक ही ओवर में साहा, अक्षर और मिलर को आउट किया। क्रिस वोक्स ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा पीयूष चावला, सुनील नरेन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम को भी 1-1 सफलता मिली

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें