सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां नाइट कर्फ्यू की पहली ही रात्रि में बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है हालाकि पुलिस का कहना है नृत्य शुरू होते ही बंद करवा दिया गया था ।
वायरल वीडियो
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी गुलशेर गाजी के लड़के का निकाह शनिवार को था जिसको लेकर रविवार को दावत व नृत्य का आयोजन किया गया था बालाओं द्वारा नृत्य शुरू होने की भनक पुलिस को लग गयी प्यूरी फोर्स के साथ पहुचे पुलिस बल द्वारा नृत्य बन्द करवा दिया गया नृत्य का वीडियो किसी ने सोशल मिडिया पर डाल दिया वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।