नागपुर। इंग्लैंड ने यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में रविवार को तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतने के बाद मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। पिच बैटिंग के अनुकूल नहीं था। केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर रहे कोहली कुछ अच्छे शॉट लगा 21 रन पर कैचआउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना भी कोहली की ही तरह लंबा शॉट लगाने के फेर में कैचआउट हो गए। इसके बाद युवराज 4 रन पर एलबीडब्लू आउट हुए। 17वें ओवर में केएल राहुल 71 रन बना आउट हो गए। पांडे 30 रन पर आउट हुए। हार्दिक 2 पर चलते बने। अंतिम ओवर में धोनी व अमित मिश्रा के विकेट गिरे। भारत 20 ओवर में केवल 144 रन ही बना पाया।
जवाब में सैम बिलिंग व जेसन रॉय ओपनिंग को आए। कोहली द्वारा यजुवेंद्र चहल से बोलिंग शुरू करवाई गई। नेहरा ने चौथे ओवर में बिलिंग को बुमरा के हाथों कैचआउट करवाया। नेहरा ने अगली ही गेंद पर रॉस को रैना के हाथों कैचआउट करवा दिया। क्रीज पर जो रूट व कप्तान मॉर्गन हैं।
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए 1-1 बदलाव किया है। भारत ने परवेज रसूल के स्थान पर अमित मिश्रा और इंग्लैंड ने लियाम प्लंकेट की जगह लियाम डॉसन को अंतिम एकादश में मौका दिया है। कानपुर में खेला गया पहला टी20 मुकाबला इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता था।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम डॉसन, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स।