28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

नागरिकों को मच्छरों से बचाव के बारे में दिया सन्देश

अतुल यादव

कासगंज, 30 अगस्त 2020 |
बारिश के मौसम में जलजमाव आदि के चलते बड़ी संख्या में मच्छर पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है | इससे बचने के लिए जिले छिडकाव कार्य कराने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है |
कासगंज के जिला मलेरिया अधिकारी राजकुमार सारस्वत ने बताया कि मच्छर से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर अति संवेदनशील ग्रामो मे मच्छर से होने वाले रोग मलेरिया , डेंगू आदि बीमारियों से बचने के लिए ग्रामो मे कीटनाशक छिड़काव हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था करा दी गई है और बताया कि कहीं जल भराव हो जाता है तो मिट्टी का तेल या मोबिल आयल का इस्तेमाल करेंगे तो लार्वा नहीं पनप पायेंगे जिससे मच्छर कम होंगे, जल इकठ्ठा ना होने दें
श्री सारस्वत ने बताया कि स्वयं अपना बचाव करें कूलर के पानी को इकट्ठा न होने दें| समय समय पर पानी बदलते रहें | मच्छर जनित रोगों से कमजोर हो सकती है आपकी इम्युनिटी | कोविड-19 से बचने के लिए अच्छा इम्युन सिस्टम यानि रोगों से लड़ने की क्षमता का अच्छा होना जरूरी है |

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
पूरी आस्तीन के कपड़े पहने |
कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें |
अपने आस पास की नाली और जगह को साफ करते रहें कचरा इकट्ठा न होने दें |
साफ बर्तन में ही पानी रखें पानी के बर्तन को को ढँक कर रखें और ऊंचे स्थान पर रखें |
पानी को उबालकर ठंडा कर ही पिएं |
मच्छर दानी का प्रयोग करें|
घरों मे मच्छरों से बचने के लिए नीम या सरसों का तेल इस्तेमाल करें|
मच्छर लोशन क्रीम आदि का प्रयोग करें|
जाली वाला दरवाजा ही लगवाएं |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें