नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
तहसील अधिवक्ता एसोषिएसन नानपारा के तत्वाधान में अधिवक्ता एक्ट अमेंडमेंट बिल 2017 की प्रति जलाकर उसका विरोध किया गया। तहसील अधिवक्ता सभागार में नानपारा के अधिवक्ताओं ने सभा आयोजित कर उक्त बिल और महाधिवक्ता वी0 एस0 चैहान के खिलाफ नारे लगाकर घोर विरोध जताया। साथ ही तहसील के मुख्य द्वार पर सभी ने संगठित रूप से अमेंडमेंट बिल 2017 की प्रति जलाया और कुछ देर के लिए आवागमन बाधित कर दिया। इस बिल के विरोध में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामादल वर्मा, सचिव चन्द्रेष सिंह, रूप नारायण जायसवाल, कमलापति गुप्ता, जमाल हामिद वारसी, वंष गोपाल जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार निषाद, संजय श्रीवास्तव, ध्यान प्रकाष श्रीवास्तव, हनीफ खां, श्री चन्द्र सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।