नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद)
भारतीय जीवन शाखा नानपारा में नानपारा शाखा के अभिकर्ता सन्तोष कुमार रूंगटा को वित्तीय वर्ष 2016-17 नाॅन सिंगल प्रीमियम में लखनऊ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाखा प्रबन्धक अमिताभ श्रीवास्तव एवं नानपारा शाखा के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बुके एवं माल्यापर्ण करके सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि श्री रूंगटा ने सत्र के प्रथम चरण में ग्लैक्सी क्लब एवं एम0डी0आर0टी0 2018 की आर्हता पुनः प्राप्त करके शाखा का गौरव बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि शाखा नानपारा के अभिकर्ता श्री रूंगटा ने एम0डी0आर0टी0-यू0एस0ए0 की आहर्ता लगाकर पिछले 18 वर्षो से प्राप्त करते आने की एवं लगातार 6 वर्षो सेे कारपोरेट क्लब सदस्यता का फाउन्डर मेम्बर बने रहनंे के लिये बधाई दी।