बहराइच, नानपारा – नानपारा में तैनात लेखपाल वाहिद कमाल पिछले 3 दिनों से इन्दिरानगर के शेखर अस्पताल लखनऊ में एडमिट हैं। पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे लेखपाल की अचानक 3 दिन पहले 18 नवम्बर को हालत नाज़ुक हो गई और वो बेहोश होकर गिर पड़े। घबराकर परिजन उन्हें लखनऊ ले गए जहां उनकी जांच के बाद पता चला कि उनकी प्लेटलेट्स काफी कम हो गयी हैं। प्लेटलेट्स 18000 ही रह जाने के कारण उन्हें तुरंत प्लेटलेट्स चढ़ाई गयी।
दो दिन लगातार चढ़ी प्लेटलेट्स
हालत इतनी नाजुक थी कि 4 लोगों के रक्तदान कर प्लेटलेट्स चढ़वाई। खबर लिखे जाने तक लेखपाल की स्थिति में सुधार हो चुका था।डॉक्टर से बात करने पर पता चला जल्द ही वो स्वस्थ हो जाएंगे और अब वाहिद कमाल खतरे से बाहर हैं।