28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

नानपारा के जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा कार्यक्रम



सरफराज अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच – जे.पी. गल्र्स इण्टर कालेज नानपारा में प्रधानाचार्या डा0 विरांगना कान्त श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम मनाया गया जिसमें लड़कियों को यातायात के नियम बताया कि हमे सड़क के किस ओर चलना चाहिए और सड़क किस प्रकार पार करनी चाहिए इसके साथ यह बताया कि यदि रास्ते में चैराहा पड़े और हमें सीधे जाना है तो किस प्रकार जाये, यदि हमे  बाये मुड़ना है तो दाये से घुमते हुए बाये मुड़ेगें यही प्रक्रिया हम दाये मुड़ने पर करेगें कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित बच्चीयों को एवं अध्यापिकायों को एक शपथ दिलाई जिसमें उन्हें कभी भी एक साथ गाड़ी पर तीन लोग यात्रा न करने हमेशा हेलमेट पहनकर निधार्रित गति के के अनुसार गाड़ी चलाने की शपथ ली व दिलाई, इसी क्रम में वैद्य भगवानदीन बालिका विद्यालय में भी बाल दिवस व यातायात सुरक्षा कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें जे.पी. गल्र्स प्रधानाचार्या डाॅ0 विरांगना कान्त श्रीवास्तव, वैद्य भगवानदीन बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, डा0 दीन बन्धु शुक्ला, अस्मिता वर्मा, लक्ष्मी पाठक, किरन लता, शालनी तिवारी, सोनीइ दूबे, पायल श्रीवास्तव, गीता कान्त, आशिया जैदी, महताब, संध्या, रचना श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, शालनी सिंह, आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें