(नसीम अहमद)
नानपारा बहराइच । क्षेत्र में सांप और बिच्छू काटने की घटनांए बढ़ी। इस सम्बंध में डा0 अबुल हसन ने कहा कि सांप काटने पर तुरन्त उस स्थान को दोनो ओर कस कर डोरी से बांध दे और जितनी जल्दी हो सके चिकित्सक से इलाज कराये, झाड़ फूक के चक्कर में न पड़े। शुक्रवार को ग्राम बगहा नई बस्ती में 13 वर्षीय सहेरयार पुत्र सहजाद अली और ग्राम भटेहटा में 35 वर्षीय कल्लू पुत्र हरिप्रसाद को संाप ने काटा इसी प्रकार ग्राम गुरघुट्टा में 10 वर्षीय हसनैन पुत्र शेरू को बिच्छू ने डस लिया इनका इलाज सी0एच0सी0 नानपारा में चल रहा है।