28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

*नानपारा जिला बनाओ समिति के कार्यक्रम में “सुनैना सुनो ना” पुस्तक का हुआ विमोचन हुआ*****

*नानपारा जिला बनाओ समिति के कार्यक्रम में “सुनैना सुनो ना” पुस्तक का हुआ विमोचन हुआ*****

ब्यूरो रिपोर्ट

बहराइच : (NOI) नानपारा जिला बनाओ समिति (जेवीएस) के तत्वधान में वॉलिंटियर्स सम्मेलन का आयोजन मोहल्ला कायस्थ टोला में मनोज तिवारी के आवास पर संपन्न हुआ जिसमें सभी वॉलिंटियर्स ने नानपारा को जिला बनाने की मांग को जारी रखने का संकल्प लिया कुछ वक्ताओं ना अपने विचार भी रखें कार्यक्रम में नानपारा ही नहीं देश विदेश में विख्यात हिंदी साहित्यकार हुस्न तबस्सुम नेहा की नवीन पुस्तक “सुनैना सुनो ना” का विमोचन किया गया इस मौके पर नानपारा जिला बनाओ समिति के संयोजक डॉक्टर शकील अंसारी, मशहूर शायर सारिक रब्बानी, वॉलिंटियर इन चीफ मनोज तिवारी, केशव पांडे ,रामसखी वर्मा, रोशन जमीर, सुरेश शाह, आलोक श्रीवास्तव ,जीवन लाल त्रिपाठी, अशोक जयसवाल ,इंद्रजीत उपाध्याय ,अजय गुप्ता , पवन तुलसियान, अनिल त्रिपाठी, रेखा पांडे, पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव अनिल पांडे अख्तर हुसैन जाफरी, राम लखन, ओम प्रकाश शर्मा, सरफराज, अब्दुल कबीर, कम्मो बेगम आदि मौजूद थे एक अन्य साहित्यकार यासमीन बेगम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर भारी संख्या में जिला बनाओ समिति के बारे में मौजूद वॉलिंटियर्स मौजूद रहे l

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें