28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

नानपारा डाकघर का सर्वर फेल होने से हुआ कार्य बाधित

28 जुलाई से फेल है सर्वर

सरफराज सिद्दीकी NOI

नानपारा, बहराइच -आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में स्थित एकमात्र डाकघर नानपारा का सरवर बीते 28 जुलाई से खराब है जिसके कारण डाकघर के कार्य प्रभावित हैं डाकघर का लेनदेन रजिस्ट्री एनएससी आदि कार्य पूरी तरह प्रभावित है दिनभर लोग डाकघर पर काम लेकर आते हैं यहां काम ना होने पर मायूस होकर लौट जाते हैं l मालूम हो कि इस डाक घर पर एक बड़ी आबादी के लोग अपना काम लेकर आते हैं और उनका काम समय से हो जाया करता है परंतु 6 दिनों से यहां के ग्राहक ,खाताधारक काफी परेशान है सर्वर डाउन होने से सारे कार्य प्रभावित हैं आवश्यक कार्य से आए हुए लोग उस समय मायूस होते हैं जब डाकघर में नेटवर्क सर्वर ना होने का साइन बोर्ड देखते हैं l डाकघर में हो रही समस्या के संबंध में पोस्ट मास्टर नानपारा रमेश चंद्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सर्वर सिस्टम और अन्य इंस्ट्रूमेंट सिफ़ी नेटवर्क कंपनी के अधीन होता है और खराब होने पर कंपनी में कंप्लेंट की जाती है l उन्होंने बताया कि 28 तारीख को ही उन्होंने कंप्लेंट की थी इसके बाद इंजीनियर सूर्य बहादुर सिंह को भेजा गया था परंतु सूर्य बहादुर सिंह व्यस्त होने बारिश होने आदि का बहाना बनाकर अभी तक सरवर ठीक करने नहीं आए हैं जिसके कारण डाकघर के ग्राहकों के सामने समस्या बनी हुई है पोस्ट मास्टर ने यह भी बताया कि इंजीनियर से बात हुई है वह आज पहुंच रहे हैं l इंजीनियर कब आएगा कहां है और नेटवर्क कब ठीक होगा इससे नानपारा क्षेत्र के डाकघर के ग्राहक और खाताधारकों का कोई लेना देना नहीं है यहां के लोग अपना काम चाहते हैं खाताधारकों में इसको लेकर काफी रोष है l सामाजिक संस्था जनकल्याण एवं विकास संस्थान के महामंत्री केशव पांडे ने कहा है कि यदि 2 दिनों में डाकघर का सर्वर ठीक करा कर जनता को सुविधाएं नहीं दी गई तो संस्था के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे l

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें