28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

नानपारा नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद समेत 200 पर मुकदमा

नसीम अहमद:NOI।

नानपारा में सड़क जाम कर कोतवाली का किया था घेराव आपको बताते चले कि पिछले दिनों नानपारा में मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से चल रहे बूचडखानो पर पुलिस ने छापेमारी में पखवारे भर पूर्व बड़ा प्रदर्शन हुवा था इस मामले में नानपारा पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष समेत 20 सभासद और 180 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने आक्रमक रुख अख्तियार करने का केस दर्ज किया है पुलिस की कार्यवाई से हड़कंप की स्थिति है।
आपको बताते चले कि पिछले दिनों हुवे बूचडखानो की छापेमारी में चार लोगों को हिरासत में लिया गया था जिसमे दो ग्राहक थे और उनकी पैरवी करने कुछ सभासद कोतवाली पहुचे थे वहां उनका पुलिसकर्मियों से अभद्रता की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कि लेकिन सकारात्मक हल न निकलने पर नगर पालिका कर्मियों ने परिषद कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुवे सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसमे लगभग एक घंटे मार्ग जाम रहा इसके बाद कोतवाली घेराव की स्थिति बन गई थी। एसडीएम और सीओ के आशवासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ था।
इस मामले मे नानपारा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे की तहरीर पर केस दर्ज किया।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मुहीद उर्फ राजू,शुऐब खान,अजय गुप्ता,शफीक अंसारी,रईस अंसारी,छत्रपाल,नौशाद,जमाल हामिद,जानू खां,गुड्डू,हनीफ,बचनू,फरीद,
आजम,ऐहसान वारिस,मुबारक,बब्बू जान,साबिर,पप्पू व 180 अन्य महिला व पुरूष के खिलाफ धारा 143, 188, 341 सेवेन क्रिमनल अमेंडमेंड एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कारवाई से सभासदो में गुस्सा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें