जितेन्द्र सिंह (विकास)
जनपद बहराइच के नानपारा में चेहल्लुम का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया और प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी रही भीड़ को काबू करने के लिए नानपारा नगर के *पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार थाना प्रभारी सुधीर शुक्ला व थाना इंस्पेक्टर सिपाही महिला कांस्टेबल नानपारा एसडीएम नानपारा नगर पालिका परिषद चेयरमैन अब्दुल मोहिद नानपारा देहाती प्रधान पीर गुलाम* व सम्मानित पत्रकार बंधु कांग्रेश पार्टी के सफीक कुरेशी नेता भोला नेता ताजिया कमेटी के चौधरी नदीम कुरैशी व सम्मानित लोग मौजूद रहे जिससे भीड़ में काबू पा सके चेहल्लुम का त्यौहार इमाम हुसैन की यादों से जुड़ा हुआ है