नानपारा,बहराइच : (NOI) कड़ाके की सर्दी में जहां आम जनमानस ठंड से बचने के लिये घरों में दुबकने को मजबूर है वहीं लोगों की इस मनोदशा का लाभ उठाते हुए नानपारा नगर में चोरों की पौ बारह हो गयी है वहीं जनता की इस परेशानियों में क्षेत्रीय पुलिस किसी किस्म की मदद करने से कतराती नजर आ रही है बल्कि यूँ कहें कि कहीं न कहीं क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में नानपारा में अपराध लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है।ताजा मामला नगर क्षेत्र के बावर्ची टोला का सामने आया है जहां बीते 16 दिसम्बर की देर रात में एक मकान में चोरी हो गयी और चोर लाखों का माल पार करने में कामयाब रहे।सुबह होने पर चोरी की जानकारी हुई और इस तरह पीड़ित द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को चोरी की एक तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया इसके पश्चात पीड़ित द्वारा अपने स्तर से की गई पड़ताल में एक चोर का नाम सामने आया और पीड़ित ने जब उसके घर पहुंच कर उससे मिलना चाहा तो चोरी उसी के द्वारा किये जाने की पुष्टि के साथ उसकी पत्नी ने शाम को उसका सामान उपलब्ध कराने का वादा किया लेकिन उसके द्वारा दिये गये समय पर जब पीड़ित उसके घर पहुंचा तो पत्नी भी घर मे ताला मार कर कहीं ला पता हो गयी थी जिसकी विस्तृत जानकारी पीड़ित ने सम्बंधित थाना पुलिस को दी और इस आधार पर पुलिस ने कथित चोर ताजू पुत्र क्षबबू को उठा लायी और उससे की गई पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया तथा इस चोरी में शामिल अन्य दो लोगों के भी नाम बताये नतीजे में पुलिस ने उन दोनों चोरों को भी उठा लिया तथा रात भर पुलिस कस्टडी में रखने के बाद क्षेत्र के एक सफेद पोश राजनेता सभासद के कहने पर क्लीन चिट देकर छोड़ दिया गया यही नहीं दूसरे उन दोनों चोरों को भी स्मैकिया बताते हुये पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है जबकि ये हकीकत है कि पकड़े गये दूसरे दोनों चोर स्मैक सेलर हैं बल्कि एक तो स्मैक सेलर का बेटा ही है।सूत्रों से ये भी बात सामने आई है कि इससे पूर्व भी इन चोरों ने क्षेत्र कई अन्य चोरियाँ की थी जिसमे एक जगह रंगे हाथ पकड़े जाने पर मोहल्ले वालों द्वारा जमकर धुनाई भी की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी सभासद महोदय ने इन चोरों को बेगुनाह बता कर पुलिस चंगुल से छुड़ाने में अहम भूमिका निभाई जबकि सूत्रों से ये भी पता चला है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मैक की बिक्री और तस्करी का काला कारोबार हो रहा है जिसके प्रभाव से बहुत से लोग इसका सेवन करने के लिये हो रही आर्थिक तंगी में चोरी,राहजनी जैसे अपराधों को अंजाम देते रहते हैं साथ ही स्मैक के इस गोरखधंधे और अपराधों को बढ़ावा देने में उक्त सभासद और उसके दूसरे अन्य सभासद व नेता साथी इनका सहयोग करते हैं जो जरूरी पड़ने पर उन्हें पुलिस से बचाने में आगे आते रहते हैं।ऐसी दशा में नगर में हो रहे इन अपराधों की श्रंखला में क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है बल्कि यूँ कहिये कि थाने का सारा निजाम इन सफेदपोश स्मैक तस्कर व माफियाओं के इशारे पर चलता नजर आ रहा जो अपने इस घृणित कार्यों में बराबर से भागीदार बनकर जनता को न्याय से दूर कर रहे हैं।अब देखना ये है कि नानपारा में हो रहे अपराधों पर कैसे लगाम लगाई जा सकती है?