नानपारा, बहराइच। हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप के बाद प्रशासन की ओर से उसके शव का रातों-रात दाह संस्कार कराने के बाद फूटा गुस्सा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी के गांव-कस्बों तक फैलता जा रहा है।
महिला सुरक्षा के मामले में बुरी तरह विफल साबित होने के आरोपों से घिरी प्रदेश की योगी सरकार मुसीबत सिर्फ इतनी ही नहीं। बेरोजगारी चरम पर है, किसान नए कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर और उप चुनाव करीब।
नानपारा में कल सपा कार्यकर्ता गांधी जयंती पर प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘मौन व्रत सत्याग्रह’ करेंगे। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सदस्य और नानपारा के युवा नेता मोहम्मद शमीम अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर पार्टी कल पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी। युवा नेता ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि नानपारा में हुंकार गांधी पार्क से भरी जाएगी।
शमीम अहमद ने कहा कि हम नौजवानों, मजदूरों और किसानों की आवाज बनेंगे। पार्टी कार्यकर्ता गांधी पार्क में सुबह 10 बजे से 2 घंटे तक मौन व्रत रखेंगे। युवा नेता ने सपा कार्यकर्ताओं से धरनास्थल पर समय पर पहुंचने की अपील की है।