जितेंद्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
*नानपारा में कौशल विकास सेंटर का शुभारंभ हुआ* उत्तर प्रदेश नानपारा, बहराइच आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र के रुपईडीहा रोड पर स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ गोपाल शिक्षक एवं ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से किया गया इस मौके पर समाजसेवी केशव पांडे, नसीम खान ने फीता काटकर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया इस मौके पर प्रशिक्षण के बारे में संस्था के मंडल समन्वयक नसीम खान, केशव पांडे ,सरदार अली , यासमीन खान ,दुलारे शकील अहमद ,इरशाद अली सोनू अनम लुबना आदि ने अपने विचार रखें और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षण ग्रहण करने की अपील की नसीम खान ने कहा कि हमारा प्रयास है घर घर मैं बच्चे को बच्चियों को को कंप्यूटर का पूरा ज्ञान हो इसके अलावा और कई अन्य ट्रेड भी चलाने का हमारा प्रोग्राम है इससे नानपारा के युवाओं का कौशल विकास होगा l