नानपारा में निकली इन्द्रधनुष जागरूकता रैली,एस डी एम ने हरी झण्डी दिखा कर किया रैली को रवाना………नानपारा,बहराइच (शाहबाज) NOI :- जन जन में इन्द्र धनुष के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद के नानपारा कस्बे में निकाली गयी इस जागरूकता रैली को एस डी एम एसपी शुक्ला ने नानपारा पी पी सी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस रैली में जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीके के प्रति जागरूक करना एंव स्वास्थ को लेकर तमाम बिंदुओं पर तख्ती व बैनर लेकर बच्चे नारे लगा रहे थे।यह रैली राजाकोठी पर जाकर समाप्त हुई।इस मौके पर सी एच सी अधीक्षक डॉ0 राजेश,अमवा अधीक्षक डॉ0 संजय सोलंकी,बीआरसी मो मुस्तफा,धर्मेंद्र चौहान,घनश्याम वर्मा,पुष्पा सिंह,शालिनी पांडे,सुरेश,श्यामा देवी,निल्लम्मा टी,जगत वर्मा,असद,जमील,राहुल पांडे,व अमित सहित शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के तमाम लोग मौजूद थे जबकि रैली को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा जे एन शुक्ला भी अपनी पुलिस टीम के साथ रास्ते भर मौजूद रहे।