जितेंद्र सिंह(विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा बहराइच कोरोना महामारी में जान की बाजी लगाकर अपना फ़र्ज़ निभाने वाले वर्दी धारियों का फूलों की वर्षा से किया गया स्वागत.एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा,
क्षेतराधिकारी नानपारा अरुण चंद्र द्विवेदी, कोतवाल नानपारा ओम प्रकाश चौहान निरीक्षक अपराध संजय कुमार गुप्ता, राजा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्रपाल यादव कस्बा इंचार्ज सुधीर कुमार शुक्ला उप निरीक्षक आशीष कुमार राणा उप निरीक्षक रजनीश द्विवेदी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार राष्ट्रहित में समरसता क़ायम करने की दिशा में खाकी धारी कर्मवीरों का किया गया सम्मान,, कोरोना की जंग में अपना फर्ज अदा करते कदमताल करते दिखाई दे रहे पुलिस के जवान,, वर्दी वालों पर जमकर हुई गुलाब की पंखड़ियों की बरसात तथा फूलों की मालाएं पहनाई गई एवं पुष्प वर्षा की बरसात भी की गई. साथ ही साथ यात्रा के दौरान दिखे लोगो को घरों में रहने के सख्ती से दिए गए दिशा-निर्देश
इस दौरान नगर के समाजसेवी अमर उजाला के पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता अभय मद्धेशिया भाजपा नेता ओम, एडवोकेट रूपनारायण जयसवाल आशीष पांडे रोहित दीक्षित सभासद अजय गुप्ता इसके अलावा नजर के तमाम संभ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे