नानपारा बहराइच (नसीम अहमद) जगदीष्वरी मन्दिर के निकट श्री बाला जी मण्डल नानपारा धाम के तत्वाधान में बालाजी का जन्मोत्सव पर्व भव्य तरीके से मनाया गया जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बालाजी के जन्मोत्सव पर विषाल शोभा यात्रा श्री जगदीष्वरी मन्दिर से भ्रमण करते हुए काली कुण्डा मन्दिर, संकट मोचन मन्दिर, रामजानकी मन्दिर, विष्वनाथ मन्दिर में निषान चढ़ाते हुए पुनः जगदीष्वरी मन्दिर पहुंची। जहां रजत झांकी ग्रुप बरेली और हेमू तिवारी संगीतकार द्वारा विषाल जागरण एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का आयोजन दिलीप वर्मा पू0वि0 नानपारा, अनुपमा जायसवाल विधायक बहराइच, संदीप जायसवाल जि0पं0स0, पंकज जायसवाल जि0पं0स0, ओम प्रकाष शर्मा पूर्व प्रधान और धीरेन्द्र सिंह संेगर एडवोकेट आदि के सहयोग से किया गया।