28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

नानपारा में सुविधा शुल्क न अदा करने पर बरती गयी लापरवाही से प्रसव के दौरान बच्चे की हुयी मौत,गंभीरावस्था में प्रसूता को किया गया जिला अस्पताल रिफर……

नानपारा,बहराइच(मो0शहबाज)NOI।केन्द्र एंव प्रदेश की सरकारों की लाख कोशिसों के बावजूद स्वास्थ मोहकमे में चल रहे भरष्टाचार पर किसी किस्म का कोई अंकुश नही लग पा रहा है।ताजा मामला जनपद के नानपारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामने आया है जहां पर एक प्रसूता से सुविधा शुल्क की रकम न मिल पाने की वजह से उसकी डिलेवरी में बरती गयी लापरवाही से प्रसूता के मासूम बच्चे की मौत हो गयी और प्रसूता की हालत बिगड़ती बता कर उसे जिला अस्पताल बहराइच रिफर किया गया है।इस सम्बन्ध में नानपारा के मिस्त्री टोला निवासी मो0नसीम ने प्रभारी चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा को दिये गये एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बीती रात 8 अक्टूबर को उसके भाई कलीम की पत्नी सना को प्रसव पीड़ा उठने पर क्षेत्र के इस सामुदायिक केन्द्र पर प्रसव के लिये भर्ती कराया गया था जहां पर तैनात संविदा कर्मी शीबा और महिला चिकित्सक मीनाक्षी द्वारा डिलेवरी कराने के लिये 2500 रूपये की सुविधा शुल्क मांगी थी परन्तु परिजनों के पास पैसे न होने की वजह से उन्होंने उन्हें पाँच सौ रूपये दे दिये।इसके प्रसूता की जहां हालत बिगड़ती गयी वहीँ इन स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बराबर पैसों की डिमाण्ड की जाती रही लेकिन उन्होंने प्रसूता को अकारण लिटाये रखा और उसका कोई काम नही किया।अंततःप्रसूता के बच्चे की मौत हो गयी जबकि खुद प्रसूता की हालत बिगड़ती गयी, बल्कि बच्चे को वैसे ही आधा फंसा हुआ प्रसूता को बहराइच जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया जो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।समाचार लिखे जाने तक इन भरष्ट स्वाथ्य कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की जा सकी थी जबकि लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें