नानपारा में सौहार्द बनाये रखने में कामियाब ए एस पी देहात हुये सम्मानित……
नानपारा,बहराइच(मो0शहबाज)NOI :-जनपद के संवेदनशील नानपारा क्षेत्र में त्यौहार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन,मोहर्रम,विजया दशमी आदि त्यौहार के एक साथ पड़ने के बावजूद धैर्य व साहस का परिचय देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री रविन्द्र सिंह जी द्वारा उक्त त्यौहार के सकुशल सम्पन्न कराया गया। आज पुलिस कर्यालय में मेरे व नानपारा क्षेत्र की जनता द्वारा रविन्द्र सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) को सम्मानित किया गया ।