नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
नगर नानपारा के स्टेषन रोड़ पर स्थित एच0डी0एफ0सी0 बैंक में स्वास्थ एवं दंत चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। षिविर की अध्यक्षता एच0डी0एफ0सी0 बैंक के शाखा प्रबन्धक विजयेन्द्र बहादुर ने की। षिविर में बाबू बनारसी दास डेन्टल कालेज लखनऊ के डाक्टर जसमीत सिंह, चित्रांष डेन्टल क्लीनिक नानपारा के डा0 रितेष श्रीवास्तव और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा के डा0 अमान शाहिद ने 500 मरीजों का परीक्षण करके उपचार केे साथ निःषुल्क दवाएं और मार्ग दर्षन दिये। षिविर में पूरे दिन भारी भीड़ रही।