नानपारा में हुआ भीषण सड़क हादसा,बस बाइक में टक्कर,तीन की हुई मौत…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-बहराइच के नानपारा स्थित बाई पास पर आज हुये एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर है जबकि इस हादसे में कई अन्य लोग भी जख्मी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।सूत्रों के अनुसार आज दोपहर में नानपारा के बाई पास पर एक यात्री बस और एक बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गयी जिसकी वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतक बाइक सवार बताये जा रहे हैं।