28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

नानपारा में हुआ रूट मार्च


नानपारा(बहराइच) समीर खान NOI आगामी विधान सभा चुनाव 2017 के शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ ही क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस प्रशाशन की और से गुरुवार को नानपारा कस्बे में कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक अलोक राव के  नेतृतव् में पुलिस और झारखंड प्रान्त से आई सशस्त्र पुलिस के जवानो ने रूट मार्च किया,जो कोतवाली नानपारा से निकल कर नगर के मुख्यमार्ग से होते हुए पानी टँकी रोड,राजा बाजार, पुरानी बाजार,राकेश टाकीज आदि मार्ग पर पुलिस की और से रूट मार्च किया गया,इस रूट मार्च में राजा बाजार चौकी इंचार्ज विजय बहादुर, चौकी इंचार्ज अशोक सिंह, आदि भी शामिल रहे,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें