जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच । अधि.अधि. नगर पालिका परिषद नानपारा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आमजन को शीतलहरी एवं ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए नगर पालिका नानपारा अन्तर्गत 22 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है जबकि 02 स्थानों पर रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है।
अधि.अधि. नगर पालिका परिषद नानपारा अशोक तिवारी ने बताया कि नगर पालिका मैरिज हाल व कार्यालय में रैन बसेरा संचालित किया गया है इसके अतिरिक्त 22 स्थानों बहराइच बस स्टाप पेट्रोल पम्प के सामने, स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन कैम्पस, ईमामगंज चैराहा, राकेश टाकीज़ चैराहा, राढ़नटोला मन्दिर के सामने, सीएचसी चिकित्सालय परिसर, नगर पालिका कार्यालय में रैन बसेरा के पास, कतर्निया तिराहा, पुरानी तहसील के ग्राउण्ड में, बाजार वाली मस्जिद के सामने, सुदामा होटल स्टेशन बाज़ार, चफरिया वाले के सामने स्टेशन बाज़ार, शिवपुर बस स्टैण्ड के पास, विश्वनाथ मन्दिर के पास, गोड़ियन टोला मन्दिर, हज़रत चैराहा के पास, गाॅधीपार्क के सामने, गल्ला गली मोटे चाय वाले के निकट, राजा फाटक के पास, कालोनी नम्बर-2 मस्जिद के सामने, रूपईडीहा स्टैण्ड मिठाई दुकान के पास तथा महक इलेक्ट्रानिक के निकट अलाव जलवाये जाने की व्यवस्था की गयी है।