जितेंद्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा, बहराइच (उ0प्र0)। विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत नानपारा देहाती अंतर्गत नानपारा से मिहीपुरवा एवं लखीमपुर दिल्ली तक जाने वाली मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थित है 2 माह से मुख्य सड़क पर पानी भरा हुआ है यहां पर हॉस्पिटल इलाहाबाद बैंक तथा बड़े-बड़े व्यापारी हैं यहां पर आवागमन अधिक होता है जलभराव के कारण लोंगे के कपड़े खराब हो जाते हैं वाहनों के निकलने से लोगों की साथ बड़ी समस्या है पैदल चलने वाले भी इसमें नहीं चल पाते हैं इस संबंध में मुस्लिम विकास समिति ने एक बैठक करके जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव से मांग की है कि जलभराव की समस्या अविलंब दूर किया जाए संस्था की ओर से की गई बैठक में मुख्य रूप से सैयद अब्दुल बली, मेराज तथा मसूद बैग आदि मौजूद रहे।