28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

नानपारा विधायक माधुरी वर्मा ने कहा कि मुझे योगी जी पर है पूरा विश्वास ।

जिला प्रशासन से नही है कोई न्याय की उम्मीद।
बहराइच

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

नानपारा कोतवाली में दर्ज तीन मामलों में गिरफ्तार किये गये पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की पत्नी व भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ में अपनी पूरी आस्था जताते हुवे कहा कि मुझे योगी जी से पूरा न्याय मिलने की उम्मीद है जब कि जिला प्रशासन पर उन्होंने अपना अविश्वास प्रकट करते हुवे कहा कि हमे जिला प्रशासन से कोई भी न्याय मिलने की उम्मीद नही।
इस घटना से बुरी तरह आहत भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने कहा कि हमारे पति जनता के काम के लिये लड़ते हैं तहसील में रिपोर्ट आने के बावजूद छह छह महीना फ़ाईल पड़ी रहती है जब तहसीलदार को फोन करो तो कहते हैं विधायक जी आदमी को भेज दीजिये मैं मिल लूंगा मगर जब हमारे कार्यकर्ता तहसील उनसे मिलने जाते हैं तो उन्हें सारा सारा दिन वहां बैठना पड़ता है वह मिलते नही हैं।हमारे पति तहसील गये थे इसी बीच एस डी एम की गाड़ी आ गई उन्होंने पूछा किया एस डी एम साहब आ गये मालूम हुआ गाड़ी से तहसीलदार आयं हैं जिसपर उन्होंने तहसीलदार से कहा कि गाड़ी में अपनी प्लेट लगाकर चलिये लोगो को भरम हो जाता है इसी पर तहसीलदार उखड़ गये और उनसे कहा आप कौन होते हैं मना करने वाले।
माधुरी वर्मा ने अपने पति की मानसिक हालत पर जवाब देते हुवे कहा कि आज वह एक हफ्ता से सोये नही हैं दवा लेने के बावजूद उन्हें नींद नही आई वह बहुत ही डिस्टर्ब हैं।उन्होंने कहा कि मेरे पति पर तीन तीन मामले दर्ज किये गये मगर मेरी तहरीर पर मुक़द्दमा दर्ज नही किया गया उन्होंने प्रदेश के मुख्यमन्त्री से जिला प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध दी गई तहरीर पर मुक़द्दमा दर्ज किये जाने की मांग की।
उन्होंने अपने पति दुवारा दिये गये ताजा बयान को गलत मानते हुवे मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ में अपनी पूरी आस्था जताई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें