28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

नानपारा समाज सेवा में वर्षों से लगे हैं डॉ शकील अंसारी

सरफराज सिद्दीकी NOI

नानपारा, बहराइच – नानपारा में डॉक्टर शकील अंसारी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं गरीबों मजलूमों पीड़ित लोगों की आवाज बन कर उनको को ऊंचा उठाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं l नानपारा को जिला बनाने की मुहिम भी छेड़ रखी है l साथ ही इन्होंने समाज को ऊंचा उठाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल इंडिया इवर्नेस एंड प्लेसमेंट मिशन की शुरुआत करते हुए युवाओं को पढ़ाने के लिए निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है । डॉक्टर शकील अंसारी जन कल्याण एवं विकास संस्थान के प्रबंधक है इन्हीं के साथ में महामंत्री केशव पांडे जो सेंटर व्यवस्थापक हैं ने बताया कि जब देश गुलाम था उस समय अंग्रेजों ने उद्योग लघु उद्योग कुटीर उद्योग को बंद करा कर देश के युवाओं का कौशल विकास स्वरोजगार समाप्त कर दिया था जिसके कारण देश में अत्यंत गरीबी हो गई थी गरीबी के कारण देश में अमीर गरीब की खाई इतनी ज्यादा हो गई थी कि एक दूसरे के प्रति नफरत करने लगे थे आजादी के बाद देश में बनी विभिन्न सरकारों ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम में हमारी संस्था ने भारत सरकार के निर्देशानुसार नानपारा के युवाओं के लिए कटिंग टेलरिंग ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर की निशुल्क ट्रेनिंग देकर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। कौशल विकास देश का विकास है । उन्होंने बताया कि मेरे प्रथम सत्र का टारगेट 200 बच्चों का एडमिशन है जिसमें 175 छात्र का एडमिशन हो चुका है केशव पांडे ने कहा हमारे सेंटर में अच्छे टीचरों के द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है उन्होंने यह अपील की कि लोग इसमें युवाओं को जोड़ें और रोजगार पाने का अवसर प्राप्त करें । मालूम हो कि जनकल्याण एवं विकास संस्थान की ओर से संचालित ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया जिसमें भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावक तथा संस्था के पदाधिकारी पदाधिकारी गण मौजूद रहे शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा को करना था परंतु भाजपा के वरिष्ठ नेता सबके प्रिय अटल बिहारी वाजपेई के निधन के कारण पूर्व विधायक आए तो परंतु कार्यक्रम नहीं कर सके इस मौके पर उन्होंने 2 मिनट का मौन धारण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अरविंद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल, अशोक कुमार जैसवाल, सुरेश शाह, पूर्व प्राचार्य जगदीश प्रसाद गुप्त, सभासद नीरज शर्मा, मनोज तिवारी, राकेश वर्मा, संत बहादुर वर्मा ,मंजूर हसन हाशमी, सुरेश वर्मा, रामलखन, अख्तर हुसैन जाफरी, अनिल पांडे, मोहम्मद इलियास, आनंद पोद्दार, हैदर अली, सादिक हुसैन, सलीम अंसारी, सरफराज सिद्दीकी, नसीम अहमद, मेराज खान सैयद अब्दुल वाली आदि मौजूद रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें