एंकर – नाबालिग लड़की से गांव के ही युवक पर घर मे बुला कर जबरन रेप करने का आरोप
थाने में केवल छेड छाड़ का ही लिखा मुकदमा व थाने से जबरन सुलह करा कर भगाया
दबंग आरोपी व ग्राम प्रधान दे रहे जान से मारने व गांव से भगा देने की धमकी
थाने में ही चौपाल लगाकर लड़की की आबरू की कीमत लगाई 15 सौ रुपये व मामले को कराया रफा दफा
दोबरा फिर आरोपी ने जबरन ले जाकर किया रेप और दे रहा जान से मारने की धमकी व नही करने देगे लड़की की कही शादी
पीड़ित की थाने में नही लिखी जा रही एफ आई आर
दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर पीड़ित परिवार
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना अटरिया के देवीपुर गांव का है जहां पर 3 माह पहले एक दबंग युवक पर घर में बुलाकर जबरन रेप करने का आरोप लगा है व जान से मारने की धमकी देकर घर से भगाया थाने में पीड़ित परिजनों द्वारा तहरीर देने पर छेड़छाड़ का ही मुकदमा लिखा गया इतना ही नहीं गांव के प्रधान राकेश गुप्ता ने थाना परिसर में ही चौपाल लगाकर नाबालिग की आबरू की कीमत लगाई 15 सो रुपए व मामले को रफा-दफा करवा दिया 3 माह बाद खुलेआम घूम रहे आरोपी ने असलहे के दम पर नाबालिग को घर से ले जाकर दोबारा फिर किया रेप नाबालिग के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से मारा पीड़ित की शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने पीड़ित को ही थाने में बंद कर दिया ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता वह आरोपी निसार पीड़ित परिवार को जान से मारने व गांव से भगाने की धमकी दे रहे हैं आरोपी पहले से है शादी सुदा व 4 बच्चे होने के बावजूद भी जबरन नाबालिग से शादी करने के लिए बनाता है दबाव व करता है मारपीट आरोपी के परेशान करने से तंग आकर नाबालिग अपने रिस्तेदारी में रहने को मजबूर है पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
बाईट – पीड़िता
बाईट – का पिता