सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में बालिका ने थाने पर दी चाचा के विरुद्ध लिखित तहरीर पुलिस कर रही मामले की छानबीन थाना क्षेत्र खैराबाद नगर की एक नाबालिग बालिका के संग उसके सगे चाचा द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। बालिका ने घटना के बावत थाने पर नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खैराबाद नगर की एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग बालिका अपने घर सो रही थी। इसी बीच आज 26 अप्रैल की भोर रात करीब साढ़े तीन बजे बालिका के सगे चाचा सुल्तान पुत्र इमाम अली ने बुरी नियत से सो रही अपनी भतीजी का एकाएक मुँह दबा कर अश्लील हरकते करने लगा। बालिका ने किसी प्रकार जब चीख पुकार की तो पड़ोस में शो रही उसकी मां ने उठकर घटना का विरोध किया। इस बीच मौका पाकर सुल्तान वहां से भाग निकला। पीड़िता के पिता ने घटना को लेकर यूपी. हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर तब तक आरोपी मौके से भाग चूका था। पीड़िता ने मामले के बावत खैराबाद थाने पर अपने चाचा के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। एसओ. खैराबाद सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तथा मामले की छानबीन चल रही है।