नानपारा। बहराइच जिले के नानपारा तहसील के नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने ग्राम तुलसीपुर में वर्षों पुराना एक विवादित चकरोड की पैमाइश कराके निपटारा कराया। उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा के आदेशानुसार नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा व हल्का लेखपाल वाहिद कमाल पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का किया निपटारा। मनीष कुमार वर्मा व लेखपाल वाहिद कमाल के अलावा एसआई धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल श्याम बिहारी चौहान, महिला कांस्टेबल राधा मिश्रा, कांस्टेबल प्रियंका, मौजूदा ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार ने सार्वजनिक स्थल से भी हटवाया कब्ज़ा
आपको बताते चले की चकरोट निपटारे के बाद नायब तहसीलदार व उनकी टीम ने ग्राम आम्बापोखर में पहुंचकर सार्वजनिक स्थल से कब्ज़ा हटवाने का भी काम किया। जिससे क्षेत्र के लोगों ने ख़ुशी का इज़हार जताया। आपको मालूम होगा की आम्बापोखर निवासी भलभल नाम के युवक ने इस जमीन पर कर रखा था कब्ज़ा। इस ज़मीन पर हिन्दू समुदाय के लोग वैवाहिक कार्यक्रम का भी करते थे आयोजन वहीँ मुस्लिम समुदाय के लोग मानते थे मोहर्रम का त्यौहार। इस कदम से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी।
न्यूज़ वन इंडिया- नानपारा से की रिपोर्ट।