बहराइच,NOI:बहराइच के मोहल्ला बशीरगंज में कल्लू आरामशीन के निकट एक अज्ञात बच्ची संदिग्ध अवस्था में नाले में पड़ी मिली है। ऐसा लग रहा है कि बच्ची के जन्म के बाद इसको नाले में फेंका गया है। स्थानीय लोगो ने बच्ची के रोने की आवाज़ को सुनकर तलाश करने की कोशिश की तब जा कर बच्ची के नाले में पड़े होने की जानकारी हई। इसके बाद बच्ची को नाले से निकालकर एक महिला ने बच्ची को अपने घर लाकर नहला धुलाकर कपडे पहनाया। इस बच्ची ने कुछ घण्टे पहले जन्म लिया है जिसको आज सुबह कोई नाले के निकट फेंक गया है। स्थानीय लोगो में अज्ञात बच्ची को लेकर तरह तरह की बाते की जा रही है। पुलिस प्रशासन को सुचना दी जा चुकी है हालाकि महिला ने इस अज्ञात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। वही नगर कोतवाल ने मौके पर पहुँच कर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए चाइल्ड लाइन को सूचित कर दिया है। बच्ची को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजने की बात कही गयी।