टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देश के बाद रिलायंस जियो को अपने समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी. इसके बाद कुछ ग्राहक नाखुश हो गए. ऐसे ही एक टेक एक्टिविस्ट ने जिनका नाम अमित भवानी है, किफायती इंटरनेट सेवा की मांग करते Change.org में याचिका दायर की है.
अमित ने इस याचिका में भारत के आम आदमियों के लिए किफायती इंटरनेट सेवा की मांग की है. ये याचिका बहुत ही कम समय में लोगों के बीच वायरल हो गई और इसे लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है. इसे अब तक 84,308 लोगों का समर्थन मिल चुका है और 1.50 लाख लोगों के समर्थन की उम्मीद है.
Jio की प्राइम सब्सक्रिप्शन 15 अप्रैल तक जारी रहेगी, लेकिन समर सरप्राइज नहीं मिलेगा
टेकी और फोनराडार ब्लॉग के फाउंडर और एडिटर इन चीफ अमित भवानी द्वारा ट्राई, प्रधानमंत्री ऑफिस, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम(DOT) और संचार मंत्री मनोज सिन्हा को Change.org पर लिखे गये लेटर में लिखा है कि, ‘ट्राई जिसे उपभोक्ताओं के हित के लिए काम करना चाहिए इसने आज मुझे निराश किया है. बजाए कि ऐसे स्किम को संरक्षण देने के, जो औसत भारतियों को 5 रुपये /GB की दर से इंटरनेट उपलब्ध करा रहा था, उस समर सरप्राइज ऑफर को बंद करवा दिया और ग्राहकों को किफायती दाम पर मिलने वाले इंटरनेट के सारे रास्ते हमेशा के लिए बंद करवा दिये.’
अमित का मानना है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल उपभोक्ता देश है और इसके लिए सस्ते इंटरनेट का होना बहुत जरुरी है.
अमित ने टेलीकॉम कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनियां जानबूझ कर आर्टिफिशियल तरीके डेटा के दाम बढ़ाकर रखी हुई थीं, जियो के आने के बाद से इन्हें प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा और कीमत गिरने लगे. कीमत घटने से ग्राहकों को फायदा हुआ है, अब भारतीय पहले की तुलना में ज्यादा ऑनलाइन हैं. भारतीयों के लिए फ्री डेटा किसी लग्जरी से कम नहीं है.
अमित ने आगे बताया कि याचिका किसी भी ऐसे कंपनी के सपोर्ट में है जो ग्राहकों को सस्ते दर पर इंटरनेट मुहैया करा सके. उन्होंने इसके लिए ट्राई और डॉट से मदद मांगी गई है.