(सरफराज अहमद)
नानपारा बहराइच । विद्युत विभाग द्वारा बी0पी0एल0 कार्ड धारको के लिये निःशुल्क कनेक्शन के लिये नगर पालिका मैरिज हाल में 23.07.2017 को कैम्प लगाया जायेगा, जिसमें सभी श्रेणी के घरेलू एवं वाणिज्य उपभोक्ता किश्तो में भी कनेक्शन ले सकते है। तीन कनेक्शन पर विभाग द्वारा पोल भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी। जिले के विभिन्न जगहों नानपारा मैरिज हाल, रिसिया में अग्रवाल अतिथि भवन, जरवल में परमानन्द जी के प्रतिष्ठान, बहराइच में वेकेंट हाल मालगोदाम रोड़ पर कैम्प लगाया जायेगा। यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता सुधीर कुमार चैधरी ने दी।