28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

निकाय चुनाव का शुरू हुआ दूसरा चरण,सपा प्रत्याशी ने शुरू की नुक्कड़ जन सभायें…….

निकाय चुनाव प्रचार का शुरू हुआ दूसरा चरण,नुक्कड़ और जनसभाओं के माध्यम से शुरू किया गया चुनाव प्रचार……..​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के अन्तर्गत बहराइच में दूसरे चरण में 26 नवम्बर को होने वाले मतदान के क्रम में नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद लगभग सभी प्रत्याशियों ने युद्ध स्तर पर अपना चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया जबकि सपा एक मात्र ऐसी पार्टी रही जिसके प्रत्याशी ने बहराइच में चेयरपर्सन के उम्मीदवार के नामों का ऐलान होते ही चुनावी प्रचार के महा समर में कूद पड़ी थी और उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये सपा प्रत्याशी द्वारा आज से नुक्कड़ सभाओं का कार्यक्रम शुरू कर दिया है जिसके अन्तर्गत शहर के नवरैय्या दरगाह शरीफ और चाँदमारी इलाके में समाजवादी पार्टी की ओर से चुनावी जन सभायें आयोजित की गयीं जिसमे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती प्रवर्ति जोशी,सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शास्वत जोशी,जिले के वरिष्ठ सपा  नेता व कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,महिला नेत्री निशा शर्मा,डा0राजेश तिवारी आदि लोगों ने सभा को सम्बोधित कर सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की।इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, महा मंत्री जफर उल्ला बन्टी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अफ़साल शानू, हामिद शाह, उमाशंकर जोशी बाबूराम यादव, अनिल सिंह, अखिलेश दुबे, अलर्क सिंह शेखावत, अमरेंद्र वर्मा, रुचि दुबे, स्वाति शर्मा, प्रिया जोशी, मनीषा जोशी, अरुणा वर्मा आदि सैकड़ो समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें