निकाय चुनाव की बैतरणी पार करने के लिये सपा उम्मीदवार ने घरों में घुस कर चलाया अपना चुनावी प्रचार…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:-बहराइच में निकाय चुनाव की बैतरणी को पार करने के लिये लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है जबकि अभी चुनाव चिन्ह का आवंटन नही किया गया है परन्तु फिर भी विभिन्न रजिस्टर्ड सियासी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी सिम्बल के साथ प्रचार प्रसार के लिए जनता के बीच उतर चुके हैं।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार प्रवर्ति जोशी उर्फ प्रीति अपने पति और सपा नेता शाश्वत जोशी के साथ नगर के नाज़िरपुरा मोहल्ले में जनसम्पर्क करते हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए वोट हासिल करने की गुहार लगाई श्रीमती जोशी के साथ सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निहाल के अलावा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने उनका स्वागत कर उन्हें एक एक घर में घुस कर महिलाओं और लड़कियों से मुलाकात कराई और अपनी उपलब्धियों का बखान किया।सपा प्रत्याशी के इस चुनावी जनसम्पर्क अभियान में भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के अलावा सपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे जो अपने प्रचार सामग्रियों का वितरण कर मत बटोरने के प्रयास में जुटे देखे गये।