28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

निकाय चुनाव की मतगणना के किये गए व्यापक प्रबन्ध,मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण……

निकाय चुनाव की मतगड़ना के लिये की गई चाक चौबन्द व्यवस्था,मतगणना कार्य कराने वाले कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण……..​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 की मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, अतिरिक्त मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में 02 पालियों में सम्पन्न हुआ। किसान पीजी कालेज के सभागार में मतगणना पार्टियों के लिए आयोजित किये गये प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्मिकों को मतपेटिका की सील की जाॅच, मतपत्रों की बंडलिंग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 01 दिसम्बर को प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त कर लें मतगणना से सम्बन्धित जो भी भ्रान्तियां हों समय से समाधान कर लें। सभी कार्मिक पूरे अनुशासन के साथ रहेंगे और कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को उनकी गतिविधियों के बारे में शंका पैदा हो। श्री सिंह ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी होने के नाते उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी कार्मिक मतगणना कार्य को भी उसी खूबी के साथ पूरा करेंगे जिस प्रकार से उन्होंने मतदान के कार्य को सम्पादित किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रैण्डमली कुछ कार्मिकों से मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।​

उन्हांेने कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। मतगणना की कार्यवाही इस तरह से सम्पादित करेंगे कि न केवल इसमें मतगणना सम्बन्धी कार्यवाही की पारदर्शिता झलके, बल्कि इसकी स्वतन्त्रता एवं निष्पक्षता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। उन्हांेने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना कार्मिक तथा निर्वाचन एवं मतगणना कार्य मंे लगे अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी मतगणना प्रारम्भ करायेंगे। मतगणना रिटर्निंग अधिकारी द्वारा या उनके पर्यवेक्षण और निर्देश के अधीन की जायेगी। उन्हांेने कहा कि मतों की गणना से पूर्व रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी हाल का निरीक्षण कर लें। 

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य पदों की अलग-अलग मतपेटिकाएं हैं सभी मतदान पेटिकाओं के ऊपर इंगित किया गया है,यदि किसी भी प्रकार से मतपेटिकाएं बदल जाती हैं तो उसे सही स्थान पर पहुंचा दिया जाय। गणना के समय नकली मतपत्र पाये जाते हैं तो उसका तुरन्त वेरीफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने ये भी निर्देश दिया कि चक्रवार गणना पर एजेण्टों का हस्ताक्षर अवश्य करा लिया जाय। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, नगर मजिस्टेªट प्रमिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ओपी आर्य, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुंवर वीरेन्द्र मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ए.के. खान द्वारा मतगणना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।इसके अलावा जिलाधिकारी ने मतगड़ना स्थल का भी मुआइना किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें